सोनीपत:हरियाणा के जिला नूंह में आज ब्रजमंडल जल अभिषेक यात्रा को लेकर हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने जिला सोनीपत में सख्ती दिखाते हुए धारा 144 लागू कर दी है. सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतीश बालन का कहना है कि जिले में किसी भी तरह की यात्रा, जुलूस और सामूहिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं है.
ये भी पढ़ें:sonipat crime news: दादी ने 3 माह की पोती को मां के हाथ से छीना, जमीन पर पटक कर उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह
सोनीपत पुलिस कमिश्नर ने नूंह में जलाभिषेक के लिए यात्रियों से न जाने की अपील की है. क्योंकि नूंह प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. इसके अलावा, नूंह में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को बैरिकेडिंग कर रोका जाएगा. मेवाती में जी-20 कार्यक्रम हो रहा है. इसे शांतिपूर्ण तरीके से होने दें. जो देश भक्त है, वो वहां नहीं जाएंगे. यहीं पर रहकर जलाभिषेक करेंगे.
सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतीश बालन का कहना है जिले के मंदिर में भी अकेले जाने पर किसी पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी. लेकिन सामूहिक जाने पर पाबंदी रहेगी. वहीं, सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पूरी नजर बनी हुई है. यदि किसी ने भी शांति भंग करने की कोशिश की या भड़काऊ पोस्ट अपलोड की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence Update: नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर धारा- 144 लागू, 28 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवा भी बंद
कुल मिलाकर सोनीपत में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली है. कंपनियां बना दी गई है. सोमवार, 27 अगस्त के लिए पुलिस को भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. रविवार से ही सोमवार के लिए जिले में धारा 144 लगा दी गई है. जो भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.