नूंह: गुरुवार को नूंह पुलिस ने पुन्हाना खंड के जमालगढ़ गांव से बड़े स्तर पर गोकशी के धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने सर्च अभियान में 4 मकानों से 2572 गाय की खाल बरामद हुई है. पुलिस ने जमालगढ़ गांव में करीब 10 घंटे सर्च अभियान चलाया. कई थानों के एसएचओ-सीआईए के अलावा सैकड़ों जवान डीएसपी पुनहाना विवेक चौधरी के नेतृत्व में गांव की सीमाओं को चारों तरफ से घेरकर खड़े हो गए.
दरअसल गुरुवार को एसपी के आदेश पर डीएसपी विवेक चौधरी ने गांव जमालगढ में दबिश देकर सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान शुरू करने से पहले पुलिस ने गांव को चारों तरफ से पूरी तरह सील कर दिया था और किसी को भी बाहर-भीतर आने जाने नही दिया. नाकेबंदी कर घर-घर सर्च अभियान चलाया गया.
कई वाहन भी बरामद
इस तलाशी अभियान में कई वाहन भी बरामद किए हैं. शुरुआती जांच में सभी वाहन चोरी के लग रहे हैं. पुलिस ने 10-12 बाइक, एक टाटा 407 बरामद की गई है. वहीं कई वाहनों का रिकॉर्ड खंगाल रही है. खास बात तो यह है कि करीब 10 घंटे तक चले सर्च अभियान में एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक जब उनकी टीम जमालगढ़ आसीफ के मकान के नजदीक पहुंची तो 9 शख्स टाटा 407 से गाय खालों को भर रहे थे. पुलिस को देखकर आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. उनकी पहचान निन्ना उर्फ निजाम, फारुख पुत्र सलामू, हासीम पुत्र निन्ना उर्फ निजाम, दीनू, अल्ली पुत्र अहमद हुसैन, आसीफ पुत्र बाबूदीन, निजाम पुत्र आसर, मुस्तकीन पुत्र इलियास, नियाजु पुत्र मम्मन निवासियान जमालगढ थाना पुन्हाना शिनाख्त किया. बताया जा रहा है कि ये मिलकर गोकशी का कार्य करते हैं और गोकशी करने के बाद गाय मांस व खालों को दिल्ली, हापुड़ बेचते हैं.
गोदामों में भी रखी थी भारी में गाय की खाल
निन्ना उर्फ निजामु, फारुख, हासीम के मकान में बने गोदाम पर रेड की तो गोदाम में गाय खालें रखी मिली, जिनकी गिनती करने पर कुल 620 गाय खालें मिली. उसके बाद मुस्तकिम पुत्र इलियास, निजामु पुत्र मम्मन के बने गोदाम मकान दीनू में रेड की तो गोदाम में गाय खालें रखी मिली. जिनकी गिनती करने पर कुल 478 गाय खालें मिली. आरोपी निन्ना उर्फ निजाम, फारुख, हासीम, दीनू, अल्ली, आसीफ, निजाम, मुस्तकिम, नियाजु उपरोक्तों के कब्जे से अलग-अलग कुल 2572 गाय खालों व एक टाटा 407 को बरामद किया है. इस पूरे मामले में डीएसपी विवेक चौधरी का कहना है कि पुन्हाना थाने में इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. सभी आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन खुलने के बाद भी ज्वैलर्स परेशान, सोने के दाम बढ़ने से लाखों का नुकसान