हरियाणा

haryana

By

Published : Feb 21, 2020, 6:16 PM IST

ETV Bharat / state

नूंह: पिनगवां पुलिस ने खनन माफिया को पकड़ा, ट्रैक्टर-ट्रॉली की बरामद

पिनगवां पुलिस ने खनन माफिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से खनन कार्यों में इस्तेमाल होने वाला ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद किया है.

pingaon police arrested mining mafia
खनन माफिया गिरफ्तार

नूंह:अरावली की पहाड़ियों से अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. इसी के तहत पिनगवां पुलिस ने 6 महीने पहले अवैध खनन के मामले में शामिल खनन माफिया हनीफ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से खनन कार्यों में इस्तेमाल होने वाला ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद किया है.

पुलिस सब इंस्पेक्टर मलखान सिंह ने बताया कि अवैध खनन का एक मुकदमा खनन विभाग ने करीब 6 महीने पहले दर्ज कराया था, जिसमें झिमरावट गांव के करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस ने इसी मुकदमे में नामजद हनीफ उर्फ हन्नु को गिरफ्तार किया है.

पिनगवां पुलिस ने खनन माफिया को पकड़ा

ये भी पढ़िए:कैथल: माजरी के सरपंच पर फायरिंग, गांव के ही युवक पर आरोप

मलखान सिंह ने बताया कि हनीफ पर अवैध खनन का ही एक दूसरा मुकदमा भी दर्ज था. पुलिस ने दोनों मुकदमों में आरोपी की गिरफ्तारी डाल दी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस विभाग अवैध खनन करने वालों से सख्ती से निपट रही है.

ये भी पढ़िए:कैथल: माजरी के सरपंच पर फायरिंग, गांव के ही युवक पर आरोप

5 लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी

एसआई मलखान सिंह के मुताबिक मुकदमे में अभी 5 लोगों की गिरफ्तारी बकाया है. सभी आरोपी झिमरावट गांव और उसके आसपास के रहने वाले हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details