हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: 24 घंटे में कोरोना के 9 नए केस, 10 मरीज हुए डिस्चार्ज

नूंह जिले में बीते 24 घंटों में सिर्फ 9 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में अब 141 एक्टिव केस हैं. वहीं वहीं जिले में 814 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

nuh coronavirus case latest update
nuh coronavirus case latest update

By

Published : Sep 15, 2020, 6:35 PM IST

नूंह:जिले में पिछले 24 घंटे में सोमवार-मंगलवार को 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात तो ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 1000 से अधिक सैंपल लिए गए.

ये सैंपल आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. जिले के चार-पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर और 10-11 सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज वत्स के मुताबिक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, इसलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. डॉ. पंकज वत्स ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें-नूंह में कोरोना से एक दिन की बच्ची की मौत, मौत का आंकड़ा 18 पहुंचा

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 27691 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 27096 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 595 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 41529 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 40003 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 973 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं जिले में 814 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ पंकज वत्स ने कहा कि जिले में अब 141 एक्टिव केस हैं. अभी 351 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details