नूंह:भारत सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं. इस क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए भारत सरकार द्वारा पशुओं को मुंह खुर व गलघोटू की बीमारी से मुक्त करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इससे दुग्ध उत्पादन के में बढ़ोतरी होगी. जिससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त करने का अच्छा समाधान उपलब्ध हो जाएगा.
ये अभियान 28 दिसंबर से शुरू हो गया है. जो आगामी 1 मार्च तक लगातार जारी रहेगा. पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की तर्ज पर ही इस अभियान को चला कर प्रत्येक पशुओं का टीकाकरण किया जा जाएगा.
टीकाकरण से दूध उत्पादन पर नहीं पड़ता विपरीत असर: पशुपालन विभाग
उपनिदेशक पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि दूध उत्पादन के क्षेत्र में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है, लेकिन हमारे पशुओं के दूध की मांग अन्य देशों में इसलिए नहीं होती थी. क्योंकि उन देशों के लोगों का मानना था कि यहां के पशु के बीमारियों से ग्रस्त रहते हैं, लेकिन इस टीकाकरण अभियान के माध्यम से सभी दुधारू पशुओं को तमाम रोगों से मुक्त बनाया जायेगा.
ये भी पढ़ें:21 करोड़ के भैंसे 'सुल्तान' के शौक हैं नवाबी, रोजाना चाहिए 35 किलो चारा, दूध और सेब