हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नीति आयोग की रिपोर्ट देख गंभीर केंद्र सरकार! देशभर में 7 जगहों पर मां-बच्चे के स्वास्थ्य की होगी जांच

महिलाओं और नवजातों में बढ़ रही गंभीर बीमारियों को देखते हुए देश भर के 7 स्थानों में नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद इस तरह के जरूरी कदम उठाए गए हैं. इसी लिस्ट में हरियाणा का नूंह जिला शामिल है.

health check up in nuh by niti ayog
देशभर में 7 जगहों पर मां- बच्चे के स्वास्थ्य की होगी जांच

By

Published : Jan 10, 2020, 5:05 PM IST

नूंहःजिले में गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर केंद्र व राज्य सरकार गंभीर नजर आ रही हैं. अल आफिया अस्पताल सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा एवं सीएचसी नगीना में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली की टीम ने प्रयोगशाला खोली है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों में खून के सैंपल लेकर जांच की जाएगी जिससे संबंधित होने वाली बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा.

देशभर में 7 जगहों को चुना गया
महिलाओं और नवजातों में बढ़ रही गंभीर बीमारियों को देखते हुए देश भर के 7 स्थानों में नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद इस तरह के जरूरी कदम उठाए गए हैं. इसी में शामिल है हरियाणा का नूंह जिला. प्रदेश में इस प्रकार की ये पहली प्रयोगशाला है. सिविल सर्जन डॉ राजीव बातिश ने कहा कि मांडीखेड़ा एवं नगीना सरकारी अस्पताल में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के 5 सदस्य विशेषज्ञों की टीम पिछले काफी समय से नूंह जिले में डेरा डाले हुए है. जिन्होंने दोनों स्थानों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रयोगशाला तैयार की है.

देशभर में 7 जगहों पर मां- बच्चे के स्वास्थ्य की होगी जांच

10 हजार गर्भवती महिलाओं की होगी जांच
उन्होंने बताया कि इस प्रयोगशाला में 10 हजार गर्भवती महिलाओं एवं करीब 5 हजार-6 हजार नवजात बच्चों में खून से संबंधित बीमारियों की जांच की जाएगी. कुल मिलाकर नीति आयोग में जो पैरामीटर पिछड़े जिलों की रैंकिंग के हिसाब से तय किए गए हैं. उनमें से 30 फीसदी हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा हुआ है. इसी के चलते नूंह जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर प्रयास कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में नूंह की महिलाओं में पाई गई सबसे ज्यादा खून की कमी, जानें क्या है मुख्य कारण

मां और नवजात के लिए राहत की खबर
डॉ राजीव बातिश ने बताया कि प्रयोगशाला में जल्द ही जांच का काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा अगर किसी प्रकार का कोई टेस्ट गर्भवती महिलाओं या नवजात बच्चों का इस प्रयोगशाला में नहीं होगा तो उसके सैंपल दिल्ली भेजे जाएंगे. ऐसे में राज्य के लोगों के लिए राहत की खबर है कि अब गर्भवती महिलाओं व नवजात में खून से संबंधित बीमारी का जांच के बाद इलाज आसानी से संभव हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details