हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 98 फीसदी पूरा हुआ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लक्ष्य, बदल गई महिलाओं की जिंदगी

नूंह जिले में महिलाओं ने केंद्र की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की अहमियत समझी और पारंपरिक चूल्हे को छोड़कर सरकार की तरफ से दी जाने वाले मुफ्त एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन को लिया. सिलेंडर चूल्हे के इस्तेमाल के बाद आज वो महिलाएं अपने जीवन में काफी बदलाव महसूस कर रही हैं.

more-than-1-dot-5-lakh-women-have-taken-advantage-of-pradhan-mantri-ujjwala-scheme-in-nuh
ह में डेढ लाख से ज्यादा महिलाओं ने उठाया प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कालाभ

By

Published : Jan 13, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 6:35 PM IST

नूंह: पारंपरिक चूल्हों से निकलने वाली कार्बन-डाई-ऑक्साइड गैस बेहद घातक होती है. इससे सांस की बीमारियां होने का खतरा होता है, लेकिन हमारे देश की लाखों घरेलू महिलाएं खाना बनाते हुए पारंपरिक चूल्हे का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में केंद्र की एक योजना इन महिलाओं के लिए खुशियां लेकर आई है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना. आज देश के हर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं.

लाभार्थियों की बदली जिंदगी!

नूंह जिले की फूलवती देवी और पन्नी देवी को पहले दो वक्त का खाना बनाने के लिए काफी मशक्तत करनी पड़ती थी. जंगल से लकड़ियां बीनने जाना पड़ता था, उनकी आंखों में हमेशा दर्द महसूस होती थी, लेकिन अब वो इस योजना का लाभ उठा रही हैं, उन्होंने इस योजना के मकसद को समझा है और चूल्हा पर खाना बनाना छोड़, थोड़े के कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सिलेंडर अपने घर ले आईं.

नूंह में महिलाओं ने उठाया उज्जवला योजना का लाभ, देखिए वीडियो

हरियाणा का नूंह जिले में भी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं. इसका प्रमाण ये है कि नूंह जिले में इस योजना के तहत जितना लक्ष्य रखा गया था उसका 98 फीसदी हिस्सा पूरा हो चुका है. जी हां, उज्जवला योजना के तहत नूंह में एक लाख साठ हजार महिलाओं को चिन्हित किया गया था, जिसमें से एक लाख सतावन हजार महिलाओं ने इस योजना को अपना लिया है. नूंह जिले के उपायुक्त का कहना है कि इस योजना के लिए तय लक्ष्य को वो जल्द पूरा कर लेंगे. इस योजना को सफल बनाने के लिए लगातार कैंपेनिंग किया जा रहा है और लोगों को योजना के फायदों के बारे में बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में जरूरतमंदों को मिल रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, इन अस्पतालों में हो रहा फ्री इलाज

नूंह जिले में उज्जवला योजना की सफलता इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं की जिंदगी में ये योजना रौशनी लेकर आई है. उन्हें अब खाना बनाते वक्त धूएं की वजह से बीमारियों का खतरा नहीं होगा. वहीं इस बदलाव से वायु प्रदूषण पर भी रोकथाम होगा.

Last Updated : Feb 2, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details