नूंह: पूरे देश में एनआरसी और सीएए का लगातार विरोध जारी है. दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 45 दिनों से महिलाएं इस कानून के विरोध में बैठी है. अब इन शाहीन बाग की महिलाओं के और सीएए व एनआरसी कानून के विरोध में मेवात बार असोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है.
शाहीन बाग के समर्थन में मेवात बार असोसिएशन उतरा
शनिवार को मेवात बार असोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया. बैठक में बताया गया कि मेवात बार न केवल विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनेगा बल्कि अगर किसी पर कार्रवाई की गई तो निचली अदालत से लेकर सुप्रीम अदालत तक केस फ्री लड़ेगी. आपको बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर नूंह जिले की राजधानी बड़कली चौक पर भी लोग सीएए और एनआरसी कानून के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं.
बड़कली चौक पर भी धरना शुरू
गांधी बलिदान दिवस गत 30 जनवरी को इस धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की गई थी. पिछले तीन दिन से लगातार धरना जारी है. शाहीन बाग और बड़कली चौक के धरने में फर्क इतना है कि वहां महिलाओं की संख्या अधिक है और यहां कम है.