नूंह:इनेलो नेता और विधायक अभय चौटाला नूंह पहुंचकर पूर्व सांसद और मंत्री चौधरी खुर्शीद अहमद के निधन पर श्रद्धांजलि दी और परिवार का ढाढस बंधाया.
परिवार का बंधाया ढांढस
पूर्व सांसद चौधरी खुर्शीद अहमद के बेटे आफताब अहमद के निवास स्थान पर पहुंचकर अभय चौटाला ने परिवार का ढाढस बंधाया और कहा कि चौधरी खुर्शीद अहमद राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी थे. उन्होंने कहा कि मंझे हुए राजनेता के साथ-साथ चौधरी खुर्शीद अहमद बहुत ही संघर्षशील व्यक्ति थे. जिन्होंने मेवात को बहुत सारे शिक्षण संस्थान सौगात के रूप में दिए.
इनेलो नेता अभय चौटाला ने पूर्व मंत्री खुर्शीद अहमद को दी श्रद्धांजलि इसे भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व मंत्री चौधरी खुर्शीद अहमद को श्रद्धांजलि दी
इलाके के विकास के लिए बहुत लड़ाईयां लड़ी खुर्शीद अहमद ने: अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि चौधरी खुर्शीद अहमद ने मेवात के लिए बहुत संघर्ष किया और इलाके के विकास के लिए बहुत लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि इलाका आज भी उनके कामों की वजह से ऋणी है. उनके जाने से ना केवल परिवार का बल्कि पूरे प्रदेश का नुकसान हुआ है । उन्होंने कहा कि जिसने दुनिया में जन्म लिया है , उसको दुनिया से अलविदा कहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मरते तो दुनिया में बहुत लोग हैं , लेकिन कमी किसी - किसी की खलती है. लिहाजा पूर्व सांसद चौधरी खुर्शीद अहमद की कमी हमेशा खलती रहेगी.