नूंह: हरियाणा और राजस्थान पुलिस में तालमेल नहीं होने के कारण बदमाशों के भाग निकलने की खबर सामने आयी है. दरअसल मामला बुधवार के दिन का है जब सीआईए तावडू और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक पुलिस वाला गंभीर रुप से घायल हुआ है. इन सबके बीच अभी एक पेंच फंसा हुआ है कि ये घटना आखिर हुई कहां.
पुन्हाना के डीएसपी अशोक कुमार ने मुठभेड़ की बात स्वीकारते हुए कहा कि ये घटना पुन्हाना के गांव खेड़ला में हुई है, लेकीन सबलाना गांव के निवासी इस घटना को राजस्थान की बता रहें हैं. फिलहाल डीएसपी अशोक कुमार इस बात की जांच में जुटे हैं कि आखिर सीआईए तावडू पुलिस सबलाना कैसे पहुंची.
डीएसपी अशोक कुमार ने पुन्हाना के पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बदमाशों की सूचना सीआईए तावडू को लगी थी. पुलिस और बदमाशों का खेड़ला पुन्हाना पुल के पास आमना-सामना हुआ और दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई और बदमाश आसानी से भागने में कामयाब हो गए. अशोक कुमार ने बताया कि बदमाशों की एक गोली सिपाही नरेश कुमार को लगी और उसे तुरंत नल्हड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन अब उसे वहां से दिल्ली रैफर कर दिया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि तीन नामजद बदमाश सहित कुल पांच बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. अशोक कुमार के मुताबिक सभी बदमाश मेवात क्षेत्र से ही संबंध रखते हैं. साथ ही कहा कि जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सूत्र बताते हैं कि हरियाणा पुलिस के जवानों को राजस्थान पुलिस की मदद समय पर नहीं मिली और दोनों राज्यों की पुलिस के बीच बेहतर तालमेल नहीं होने की बात भी घटना से खुलकर सामने आयी है. फिलहाल अशोक कुमार घटना की तह तक जाकर सच्चाई का पता लगाने में जुटे हुए हैं, जो जल्द ही राजस्थान पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करने के साथ-साथ सबलाना राजस्थान गांव में जाकर भी जांच कर सकते हैं.