हरियाणा

haryana

नूंह में फर्जी पुलिसकर्मी आया गिरफ्त में, पुलिस के नाम पर करता था ऐसे गलत काम

By

Published : Apr 5, 2021, 8:30 PM IST

नूंह में फर्जी पुलिस आईडी कार्ड बनाकर लोगों को ठगने और पुलिस के नाम का गलत प्रयोग करने वाले एक नकली पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है.

nuh fake policeman arrested
nuh fake policeman arrested

नूंह: नकली पुलिस आईडी कार्ड बनवाकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को सिटी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पुन्हाना सिटी चौकी में सिपाही पद का नकली पुलिस आईडी कार्ड बनवाकर ठगी करता था.

आरोपी की पहचान मुबीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सिंगार के रूप में हुई है. आरोपी आईडी कार्ड का इस्तेमाल ठगी के साथ-साथ बसों में फ्री यात्रा, टोल टैक्स फ्री करने व रौब जमाने के लिए करता था.

नूंह में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्त में आया, पुलिस के नाम पर करता था ऐसे गलत काम

ये भी पढ़ें-झज्जर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

जांच अधिकारी सुमित ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुबीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सिंगार ने अपना एक फर्जी पुलिस आईडी कार्ड बनवाया हुआ है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुन्हाना बस अड्डे पर दबिश देकर आरोपी को मौके से काबू किया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सिपाही पद का पुलिस आईडी कार्ड मिला.

आरोपी मुबीन के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फर्जी पुलिस आईडी कार्ड तैयार करने व उसमें शामिल कुछ अन्य सहयोगी आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं, मामले की जांच जारी है. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-करनालः मातम में बदली खुशियां, दूल्हे के जीजा की हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details