नूंह:डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पूर्व सांसद चौधरी खुर्शीद अहमद के निधन पर शोक मनाने आफताब अहमद के नूंह स्थित आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चौधरी खुर्शीद अहमद 1962 से लेकर अपने अंतिम सांस तक राजनैतिक रूप से सक्रिय रहे.
पूरे देश में अलग रुतबा था चौधरी खुर्शीद अहमद का: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिर्फ नूंह में ही नहीं बल्कि हरियाण, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में उनका एक अलग रूतबा था. उन्होंने कहा कि सन 1962 से लेकर अंतिम सांस तक वो राजनैतिक रूप से सक्रिय रहे.
चौधरी खुर्शीद अहमद के शोक सभा में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इसे भी पढ़ें: नूंह: इनेलो नेता अभय चौटाला ने पूर्व मंत्री खुर्शीद अहमद को दी श्रद्धांजलि
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर उनके खोने का एहसास होगा. उन्होंने कहा कि उपर वाले से यहीं दुआ करता हुं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, साथ ही परिवार को ताकत दें कि परिवार उनके किए कार्यों को मजबूती से निभाने का काम करे.
कौन थे चौधरी खुर्शीद आहमद ?
चौधरी खुर्शीद अहमद का जन्म 20 जून 1934 में हुआ था. वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक वकील थे. वहीं वह कांग्रेस के एक दिग्गज नेता थे. उन्हें कभी मेवात और हरियाणा में कांग्रेस की धूरी माना जाता था. उन्होंने फरीदाबाद, हरियाणा से संसद सदस्य के रूप में कार्य किया है. वह पंजाब और हरियाणा विधानसभा के लिए पांच बार विधायक रह चुके थे.