हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कोरोना मरीजों की संख्या 38 से बढ़कर हुई 45, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 45 तक पहुंच गई है. नूंह हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों के मामले में सबसे पहले पायदान पर है. 3 दिन राहत भरी खबर के बाद पिछले 2 दिनों से फिर नए केस सामने आने लगे हैं.

Corona case increased in nuh
Corona case increased in nuh

By

Published : Apr 12, 2020, 5:41 PM IST

नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 45 तक पहुंच गई है. नूंह हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों के मामले में सबसे पहले पायदान पर है. 3 दिन राहत भरी खबर के बाद पिछले 2 दिनों से फिर नए केस सामने आने लगे हैं.

नूंह में अब तक आए 45 मामलों में से 38 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाकर 8 कर दी है. नए क्वारंटाइन सेंटरों में इंडरी पिनगवां में संदिग्ध मरीजों को रखा जा चुका है. इससे पहले मालब, सालाहेड़ी ,सोंख, फिरोजपुर गांव में क्वारंटाइन सेंटर बने हुए थे.

सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि नूंह जिले में 1579 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 275 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब 1304 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. इसके अलावा अभी तक 690 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 506 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव और 45 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी जानें- गेहूं कटाई से पहले किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है गोहाना दमकल विभाग

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 139 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट बकाया है, जिनमें 19 लोग तबलीगी जमात से बताए जा रहे हैं. 65 लोग इस समय अस्पताल में उपचाराधीन हैं. आपको बता दें कि कम्युनिटी में कोरोना वायरस तो नहीं है, इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की स्पीड पिछले कई दिनों से तेज की हुई है. बिसरु और खानपुर घाटी गांव के पॉजिटिव केसों के संम्पर्क लोगों के सैंपल लेकर भेजे गए हैं और जिनमें से कुछ लोगों की रिपोर्ट आई है.

उनमें से एक ही गांव खानपुर घाटी के छह लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब अकेले खानपुर घाटी गांव में कोरोनावायरस केसों की संख्या 7 हो चुकी है. इसलिए इस गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि इस गांव से आम लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो सके. इसके अलावा ढूंगेजा गांव के तबलीगी जमात के सदस्य को कोरोना सक्रमण मिला है.

स्वास्थ्य विभाग ने खानपुर घाटी गांव के 44 और ढूंगेजा गांव के 13 उन लोगों को देर रात 3:00 बजे तक सैंपल लिए, जो पॉजिटिव केसों के कांटेक्ट में आए थे. सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी भी कुछ पॉजिटिव केस सामने आ सकते हैं. ये हम सबके लिए अच्छी बात है कि समय रहते केसों की पहचान कर ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details