हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह के रेडक्रॉस भवन में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

नूंह के रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी जिला अध्यक्ष धीरेंद्र खड़गटा ने रक्तदान किया. साथ ही इस दौरान युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया.

Blood donation camp organized in Red Cross building of Nuh
नूंह के रेडक्रॉस भवन में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Oct 23, 2020, 5:05 PM IST

नूंह: रेडक्रॉस भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी जिला अध्यक्ष धीरेंद्र खड़गटा ने शिविर में रक्तदान किया. साथ ही इस दौरान युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया.

उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है क्योंकि रक्त के द्वारा किसी का जीवन बचाया जा सकता है. इसलिए हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है. साथ ही रक्तदान के माध्यम से हम लोगों के जीवन बचाने का कार्य करते हैं.

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं होने के कारण बैंक में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की कमी महसूस हो रही है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर इस आपदा के समय जरूरतमंद लोगों को रक्त पहुंचाने का कार्य करें. रक्तदान से जितना फायदा जरूरतमंद को होता है उससे कहीं ज्यादा लाभ रक्तदान करने वाले व्यक्ति को मिलता है.

ये भी पढ़ें:पंजाब सरकार का कृषि कानूनों के खिलाफ अध्यादेश लाना किसानों के साथ धोखा- सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details