नूंह:गांव उदाका में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है. गांव में हुए खूनी संघर्ष में 10-12 लोग घायल हो गए थे. वहीं झगड़े में समझौता करवाने गए वकील पर एक पक्ष ने हमला कर दिया. जिसमें वकील गंभीर रूप से घायल हो गया.
मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश
वहीं कुछ शरारती तत्व झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर कई जिलों की पुलिस को बुलाकर अलर्ट पर रखा गया है.
वकील नवीन की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक 15 जुलाई को उदाका गांव में अख्तर और जमशेद के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा बढ़ते-बढ़ते काफी बड़ा हो गया. इस झगड़े में फैसले के समय 19 जुलाई को वकील नवीन यादव से अख्तर के परिवार के लोगों की झड़प हो गई. झगड़े में नवीन यादव सहित कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें नवीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
चार आरोपी अभी भी फरार
इसी मामले में नवीन के चाचा कुंदन की शिकायत पर तीन महिलाओं समेत 7 पर नामजद केस दर्ज किया था. जिसमें अख्तर, जैकम, साजिद को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं आरोपी सरजीना, मकसूदन, रुकसार, शेकुल अभी फरार है. एसपी संगीता कालिया ने कहा कि दो गुटों का मामला होने की वजह से शरारती तत्व झगड़े को सांप्रदायिक रंग न दें. इसके लिए एहतियात बरती जा रही है.