हरियाणा

haryana

नूंह में लक्ष्य के करीब पहुंची गेहूं की बिजाई, ठंड ने बढ़ाई बंपर पैदावार की उम्मीद

By

Published : Dec 18, 2020, 5:39 PM IST

नूंह में इस बार 79 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई का लक्ष्य मिला था. 74 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई हो चुकी है.

74 thousand hectare wheat sowing of land of nuh and The cold has increased the expectation of big yield
नूंह में लक्ष्य के करीब पहुंची गेहूं की बिजाई

नूंह:कड़ाके की ठंड में गेहूं की फसल के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है. जिले की तकरीबन 74 हजार हेक्टेयर भूमि में इस समय गेहूं के फसल लहलहा रही है. इस बार गेहूं की बंपर फसल पैदा होने की उम्मीद है. ठंड से गेहूं की फसल को नुकसान कम बल्कि फायदा ज्यादा होने के आसार है.

इस बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई तो क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर ने बताया कि इस बार 79 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई का लक्ष्य मिला था. 74 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई हो चुकी है. अभी भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए तकरीबन पांच हजार हेक्टेयर भूमि में बिजाई होनी बाकी है.

नूंह में गेहूं की बिजाई के बारे में जानकारी देते हुए नूंह क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर, देखिए वीडियो

गुरुग्राम कैनाल में पानी देर से आने के अलावा तीन-चार हजार हेक्टेयर भूमि में सब्जी फसलें जिनमें मुख्य गाजर, प्याज की फसल शामिल है. इसलिए अभी तक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा . कड़ाके की ठंड के बारे में क्वॉलिटी कंट्रोलर ने कहा कि गेहूं की फसल के लिए अच्छी है. पाला तो गेहूं की फसल में खाद के बराबर हैं, ठंडी रात और दिन में धूप गेहूं की फसल के लिए सबसे ज्यादा सूट करती.

ये पढ़ें-भिवानी: जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर में प्रतिदिन शुरू की पीने के पानी की सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details