हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दवा के बीच रखी दारु को पकड़ा, गुजरात जा रहा था कैंटर

महेंद्रगढ़ सीआईए स्टाफ से एएसआई हरिप्रकाश की ओर से दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि मुखबरी से गुप्त सूचना मिली थी. इस गुप्त सूचना में बताया गया था कि एक कैंटर ट्रक में अवैध शराब भरकर बेचने के लिए अहमदाबाद (गुजरात) जाने की तैयारी है.

पुलिस ने अवैध शराब जब्त की

By

Published : Mar 18, 2019, 10:59 PM IST

नारनौल: दवा के बहाने अब दारु सप्लाई होने लगी है. यह हरियाणा से मुंबई होते हुए गुजरात के अहमदाबाद शहर में पहुंचती है. वहां शराब बैन है. जाहिर है कि ऐसे में शराब वहां दो से चार गुणा रेट में बेचकर शराब माफिया मोटी रकम कमाते हैं. इसी तरह के एक कैंटर ट्रक को महेंद्रगढ़ सीआईए पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस अब जांच में जुटी है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां तक जुड़े है.

महेंद्रगढ़ सीआईए स्टाफ से एएसआई हरिप्रकाश की ओर से दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि मुखबरी से गुप्त सूचना मिली थी. इस गुप्त सूचना में बताया गया था कि एक कैंटर ट्रक में अवैध शराब भरकर बेचने के लिए अहमदाबाद (गुजरात) जाने की तैयारी है.

सूचना में बताया गया था कि कैंटर ने अभी महेंद्रगढ़ शहर को क्रॉस किया है. अगर नाकाबंदी की जाए तो शराब सहित आरोपित काबू किया जा सकता है. इस सूचना के आधार पर रेडिंग पार्टी तैयार की गई. बीती शाम करीब सात बजे महेंद्रगढ़-नारनौल मार्ग पर फैजाबाद पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी की गई. महेंद्रगढ़ की ओर से एक कैंटर आता दिखाई दिया, उसे रूकवाकर चालक से पूछा गया तो उसने अपना नाम बलवान निवासी देवनगर भिवानी बताया. ट्रक के नंबर देखने पर एमएस-04जेके-2482 मिला.

पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि कैंटर से 105 पेटी अंग्रेजी शराब और 287 दवाई की पेटियां बरामद हुई हैं. पूछताछ में चालक ने कबूला है कि वह यह अवैध शराब दवाईयों के डिब्बों के नीचे छिपाकर मुंबई होते हुए अहमदाबाद (गुजरात) लेकर जा रहा था. कैंटर चालक बलवान सिंह वासी देवनगर भिवानी व मालिक नाम पता ना मालूम के खिलाफ आबकारी अधिनियम-1914 की धारा 61, आईपीसी 1860 की धारा 120बी, 34, 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी चालक को आज अदालत में पेश कर रिमांड मांगा है, ताकि इस मामले में संलिप्त रहे अन्य आरोपितों का पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details