महेंद्रगढ़:जिले में बैंकों की 2 दिन की हड़ताल रही. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बता दें कि निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल रही. जिससे लोगों को लेनदेन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
हड़ताल के दौरान बैंकों का रोजमर्रा का कामकाज पूरी तरह ठप रहा. जिसके चलते बैंक ग्राहकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. हड़ताल के चलते शादियों वाले परिवारों को नगदी के लिए काफी परेशानी हुई. एटीएम बूथों पर भी बैलेंस नहीं होने से परेशानी ज्यादा बढ़ गई.
बता दें कि अटेली कस्बे में एसबीआई, पीएनबी, यूको, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखाएं 2 दिन के लिए बंद रहीं. बता दें कि 15 और 16 मार्च को बैंकों की हड़ताल रही.