कुरुक्षेत्र:पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए कुरुक्षेत्र में अलग अलग जगहों से दो दो बदमाशों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार (Criminal arrested in Kurukshetra) किया है.गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल, एक विदेशी पिस्तौल और 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुई है. जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत एन्टी नारकोटिक सेल प्रभारी मन्दीप सिंह के मार्ग निर्देश में पुलिस सहायक उप निरीक्षक नवदीप सिंह, नरेश कुमार, हवलदार सतीश कुमार की टीम जुराईम गांव खेडी रामनगर के पास मौजूद थी.
पुलिस टीम को सूचना मिली की गुलशन पुत्र जयपाल एक देशी पिस्टल के साथ पीर बाबा अमीन के पास खड़ा है. पुलिस टीम जब टी-प्वाइंट के नजदीक पीर बाबा के पास पहुंची तो वहां पर एक नौजवान लड़का खड़ा दिखाई दिया. जिसने सूचना अनुसार कपड़े पहन रखे थे. जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसका नाम गुलशन निकला. तलाशी लेने पर उसके पास से 1 विदेशी पिस्टल और 1 राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुई. आरोपी के खिलाफ थाना केयूके में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया.