कुरुक्षेत्र: पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के कार्यकाल में शाहबाद के गांव सलपानी कला स्थित भाखड़ा नहर के पुल के निर्माण कार्य को लेकर करीब 20 लोग पहुंचे थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई थी. जिसके चलते इस पुल का निर्माण कार्य रुक गया था.
फिर से जब 2 दिन पहले करीब 20 गांव के लोग पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी से मिले और पुल निर्माण के काम को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गांव सलपानी कलां से गुजरती भाखड़ा नहर के ऊपर बना पुल की काफी समय से खस्ताहाल है. इस कारण नहरी विभाग ने इस पुल को बंद कर दिया है.
पुल बंद होना बना समस्या
पुल बंद होने के चलते गांव गोगपुर, झिवरेहड़ी, हसनपुर, लुखी, भूस्थला, सलपानी कलां, संतोखपुरा, चकचकातिया, मांडी के लोगों को आवाजाही में परेशानी आ रही है. इन गांव के लोगों को कई-कई किलोमीटर का एक्सट्रा रास्ता तय करना पड़ता है. इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पूर्व मंत्री ने अधर में लटके पुल निर्माण कार्य को फिर से शुरू करवाने के लिए टेंडर पास करवा दिया है.