हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: भाखड़ा नहर पर बने जर्जर पुल से जल्द मिलेगी निजात, पुल का खाका तैयार

कुरुक्षेत्र के गांव सलपानी कलां स्थित भाखड़ा नहर पर बना पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन अब जल्द ही यहां के लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है.

tender ready for over bridge bhakra canal shahbad kurukshetra
भाखड़ा नहर पर बने जर्जर पुल से जल्द मिलेगी निजात, पुल का खाका तैयार

By

Published : Oct 16, 2020, 9:16 PM IST

कुरुक्षेत्र: पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के कार्यकाल में शाहबाद के गांव सलपानी कला स्थित भाखड़ा नहर के पुल के निर्माण कार्य को लेकर करीब 20 लोग पहुंचे थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई थी. जिसके चलते इस पुल का निर्माण कार्य रुक गया था.

फिर से जब 2 दिन पहले करीब 20 गांव के लोग पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी से मिले और पुल निर्माण के काम को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गांव सलपानी कलां से गुजरती भाखड़ा नहर के ऊपर बना पुल की काफी समय से खस्ताहाल है. इस कारण नहरी विभाग ने इस पुल को बंद कर दिया है.

भाखड़ा नहर पर बने जर्जर पुल से जल्द मिलेगी निजात, पुल का खाका तैयार

पुल बंद होना बना समस्या

पुल बंद होने के चलते गांव गोगपुर, झिवरेहड़ी, हसनपुर, लुखी, भूस्थला, सलपानी कलां, संतोखपुरा, चकचकातिया, मांडी के लोगों को आवाजाही में परेशानी आ रही है. इन गांव के लोगों को कई-कई किलोमीटर का एक्सट्रा रास्ता तय करना पड़ता है. इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पूर्व मंत्री ने अधर में लटके पुल निर्माण कार्य को फिर से शुरू करवाने के लिए टेंडर पास करवा दिया है.

जिसके बाद उनके बेटे करन प्रताप बेदी गांव सलपानी कला निर्माण स्थल पर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पिता के कार्यकाल में जुलाई 2019 में इस पुल का निर्माण कार्य का खाका पूरी तरह से तैयार हो चुका था. विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. ग्रामीणों की इस मांग को अमलीजामा पहनाया जा चुका है. पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-केले की खेती कर लाखों कमा रहे पलवल जिले के किसान

'जल्द शुरू होगा पुल निर्माण का काम'

बता दें कि पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के कार्यकाल के दौरान जुलाई 2019 में पुल के निर्माण का पूरा खाका तैयार करवा दिया गया था. इसके लिए तीन करोड़ 57 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत हो गई थी. विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने की वजह से पुल निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हो सका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details