कुरुक्षेत्रः हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का धन्यवादी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी. इस मौके पर संदीप सिंह के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएए का विरोध करने वालों पर वार
इस दौरान संदीप सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले दलों पर निशाना साधा. संदीप सिंह ने कहा कि सीएए पर राजनीतिक रोटियां सेकने वाले लोगों को इसका असली मतलब ही नहीं पता. खासकर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पर अपनी राजनीति चमका रही है. संदीप सिंह ने कहा कि विभाजन के समय अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में हिन्दू शरणार्थियों की संख्या 7% थी जो आज घटकर 3% पर आ गई है.
सीएए का विरोध करने वालों पर संदीप सिंह का वार, कहा-राजनीति चमका रहे विरोधी अधिकारियों को जनता के काम करने की नसीहत
उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि वो जनता के कामों में कोताही ना बरतें, क्योंकि कोताही उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है. खेल राज्यमंत्री ने आम जनता से कहा कि वह आने वाले समय में उन्हें कोई भी कमी नहीं आने देंगे, चाहे वह जनता के काम हो या फिर विकास कार्य और कोई भी अधिकारी चाहे वह कहीं से भी आया हो वह जनता का काम प्राथमिकता के आधार पर करें.
पिहोवा के विकास का वादा
जनता ने उन्हें पिहोवा से भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजने का काम किया था. इसलिए वह पिहोवा हलके को विकास के मानचित्र पर चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः- SYL का पानी देने से पंजाब ने किया साफ इनकार, अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी निगाहें