कुरुक्षेत्र:पिछले कई महीनों से संस्कृत के पीजीटी टीचर द्वारा अपनी जॉइनिंग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को भी शहर के बिरला मंदिर से लेकर केडीपी ऑफिस तक अध्यापकों ने प्रदर्शन किया.
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में संस्कृत के श्लोकों के उच्चारण की बात कर रही है और दूसरी तरफ जिन अध्यापकों के द्वारा संस्कृत की शिक्षा दी जा रही है उनके मामले को नित नए बहाने बनाकर लटका रही है.
PGT शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन अध्यापकों ने कहा कि वो पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और हर जगह से इन्हें एक ही जवाब मिला है कि आपका जॉइनिंग का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जिसमें कोई भी हस्तक्षेप सरकार के द्वारा नहीं किया जा सकता. लेकिन फिर भी पीजीटी टीचर चाहते हैं की सरकार उनका पक्ष न्यायालय में मजबूती से रख कर उनको उनके पद पर जल्द से जल्द ज्वाइन कराएं.
ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी: 21 दिसंबर से ऑनलाइन तरीके से होंगी बीटेक ओड सेमेस्टर की परीक्षाएं
वहीं कुछ दिनों पहले टीचरों ने अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव शुरू होने अपनी डिग्री जलाने की बात भी कही थी और अब उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें अपनी डिग्री जलानी पड़ी तो नेशनल लेवल पर एक बड़ा आंदोलन करके डिग्री जलाई जाएगी और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.