कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में नाग पंचमी पर मंदिरों में नाग देवता की पूजा की गई. प्राचीन मंदिर थानेश्वर में सवा लाख शिवलिंग बनाकर शंकर भगवान की भी पूजा की गई. प्राचीन मंदिर नाग पंचमी पर नाग पूजा करने के लिए कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नायब सिंह सैनी भी पहुंचे.
इस दौरान नायब सिंह सैनी ने मिट्टी के बनाए हुए सवा लाख शिवलिंग की पूजा अर्चना की. वहीं मंदिर के आचार्य शिव प्रसाद ने बताया कि नितिन मिट्टी के सवा सौ शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा-अर्चना करने से चौक से मुक्ति मिलती है और इस कोरोना काल में पूरे विश्व की शांति और रोग मुक्ति के लिए ये पूजा अर्चना सवा सौ शिवलिंग बनाकर कुरुक्षेत्र के प्राचीन स्थानेश्वर मंदिर में की गई है.
बता दें कि नाग पंचमी बिहार, बंगाल, उड़ीसा और राजस्थान में लोग कृष्ण पक्ष में ये त्यौहार मनाते हैं, जबकि देश के बाकी हिस्सों में श्रावण शुक्ल पंचमी को ये पर्व मनाया जाता है. सावन भगवान शिव का प्रिय महीना कहा जाता है. इस महीने में धरा बेहद खूबसूरत हरी-भरी और साफ नजर आती है.