कुरुक्षेत्र: इस वक्त नेता मैदान में हैं और माहौल में गरमी है. सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी है, लेकिन अब जनता समझदार है. लोग नेताओं को परख रहे हैं और तमाम पैमानों पर नाप-तोल कर अपने वोट का इस्तेमाल कर रही है. ETV की टीम ग्राउंड जीरो पर हर वर्ग के लोगों का मिजाज जानने के लिए उतर चुकी है.
कुरुक्षेत्र के युवा इन मुद्दों पर देंगे वोट, देखिए खास रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या'
युवा अपने अधिकारों को समझते हैं. आज कल युवा रोजगार को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं. युवाओं का कहना है कि नौकरी की गांरटी और सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. वहीं कुछ युवाओं ने नेताओं के वादों और आश्वासनों पर भी कटाक्ष किया.
डिजाइन फोटो
हमारी टीम कुरुक्षेत्र के युवाओं के बीच पहुंची है. युवा अपने अधिकारों को समझते हैं. आज कल युवा रोजगार को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं. युवाओं का कहना है कि नौकरी की गांरटी और सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. वहीं कुछ युवाओं ने नेताओं के वादों और आश्वासनों पर भी कटाक्ष किया. उनका कहना है कि इस बार मतदाता वोट देंगे तो सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर.
कुरुक्षेत्र के युवाओं ने भी हमारी टीम के साथ अपनी राय साझा की. देखिए खास कार्यक्रम 'हरियाणा बोल्या'.