कुरुक्षेत्र:सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा अपने दूसरे चरण के दौरान धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंची. जहां सीएम ने कुरुक्षेत्रवासियों को कई सौगातें दी.
एलिवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना का शुभारंभ
अपने कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान सीएम थानेसर पहुंचे. जहां सीएम ने एलिवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना के कामों का शुभारंभ किया. इसके अलावा सीएम ने छोटे रेलवे स्टेशन से सॉयल टेस्टिंग और डिजाइनिंग कार्य का भी शुभारंभ किया. इस प्रोजेक्ट पर 224 करोड़ 58 लाख की लागत आएगी.
खास बात ये है कि रेलवे ऐलिवैटिड ट्रैक निर्माण काम के दौरान कुरुक्षेत्र, कैथल रेलमार्ग बाधित नहीं होगा, क्योंकि पुरानी रेल लाईन से 10 से 20 फुट दूरी पर ही नया रेलवे ऐलिवैटिड ट्रैक बनाया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन को मैट्रो रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा और इस पर आने-जाने के लिए एस्केलेटर भी लगाएं जाएंगे.