हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र के कलाकृति भवन में आयोजित हो रहा गांधी शिल्प मेला

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के कलाकृति भवन में आयोजित हो रहे गांधी शिल्प मेले में विभिन्न प्रांतों के कलाकारों के शिल्प लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

gandhi-shilp-mela-is-being-organized-at-kalakrat-bhavan-in-kurukshetra
कुरुक्षेत्र गांधी शिल्प मेला लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 19, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:36 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले के कलाकृति भवन में गांधी शिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में तरह-तरह के शिल्प लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. बता दें कि हरियाणा कला परिषद के कलाकृति भवन में चल रहे गांधी शिल्प बाजार की रौनक देखते ही बन रही है.

आपको बता दें कि लंबे समय से सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों से दूर रहे लोगों के जीवन की नीरसता को शिल्प मेला दूर कर रहा है. एक ओर जहां विभिन्न प्रांतों के कलाकारों के शिल्प लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं. वहीं हरियाणवी वाद्य यंत्र लोगों को लोक धुन सुना रहे हैं.मेले में कलाकार भी सांस्कृतिक दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं.

कुरुक्षेत्र के कलाकृति भवन में आयोजित हो रहा गांधी शिल्प मेला

शिल्प मेले के आयोजकों ने बताया कि पिछले लंबे समय से करोना के चलते छोटे शिल्प पर काम करने वाले कारीगर घर बैठे थे. जिसके चलते उनकी रोजी-रोटी चलाने के लिए उनको ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही थी.अब इस तरह के आयोजन उन शिल्पकार और कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं.

ये भी पढ़ें:हिसार में रिश्ते शर्मसार: पिता पर लगा बेटी से दुष्कर्म का आरोप

मेले में दुकानदारों ने बताया कि वह अपना सामान लाकर यहां बेच रहे हैं. जिसे लोग खूब खरीद रहे हैं. अभी यह आयोजन शुरू हुआ है. लोगों ने धीरे-धीरे इसमें आना शुरू कर दिया है. मेले में आने वाले खरीदारों ने बताया कि यहां मिलने वाला सामान काफी अच्छा और अद्भुत है. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसी चीजें भी उन्हें दिखाई दीं जो अक्सर उन्होंने सुनी थी पर अब वह उन्हें खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस गांव ने लिंगानुपात में रचा इतिहास, 1 हजार लड़कों पर 1305 लड़कियां

Last Updated : Apr 17, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details