कुरुक्षेत्र: जिले के कलाकृति भवन में गांधी शिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में तरह-तरह के शिल्प लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. बता दें कि हरियाणा कला परिषद के कलाकृति भवन में चल रहे गांधी शिल्प बाजार की रौनक देखते ही बन रही है.
आपको बता दें कि लंबे समय से सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों से दूर रहे लोगों के जीवन की नीरसता को शिल्प मेला दूर कर रहा है. एक ओर जहां विभिन्न प्रांतों के कलाकारों के शिल्प लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं. वहीं हरियाणवी वाद्य यंत्र लोगों को लोक धुन सुना रहे हैं.मेले में कलाकार भी सांस्कृतिक दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं.
शिल्प मेले के आयोजकों ने बताया कि पिछले लंबे समय से करोना के चलते छोटे शिल्प पर काम करने वाले कारीगर घर बैठे थे. जिसके चलते उनकी रोजी-रोटी चलाने के लिए उनको ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही थी.अब इस तरह के आयोजन उन शिल्पकार और कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं.