कुरुक्षेत्र:भारतीय किसान यूनियन ने शाहाबाद की मार्केट कमेटी कार्यालय में किसान पंचायत का आयोजन किया. इस पंचायत में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत किया. किसानों की मांग है कि सूरजमुखी फसल की रजिस्ट्रेशन पोर्टल सरकार खोले. जिससे किसान अपनी फसल को बेच सकें.
बता दें कि, किसानों की इस पंचायत में बुलाने के बाद भी काफी देर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया. जिसके बाद किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे इरादे सड़क पर उतरने के नहीं है. किसान अनुशासन में रहना चाहते हैं, लेकिन अधिकारी उकसा रहे हैं. वहीं किसानों को आपा खोते देख तहसीलदार टी आर गौतम में उच्च अधिकारियों से बात करके किसानों को बताया कि 15 जून से पहले पोर्टल खुल जाएगा. जिसके बाद किसान सहमत हुए.