हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP नेता भरपेट खाना खा रहे हैं, ये कहां का उपवास है- अशोक अरोड़ा - कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा बीजेपी बयान

बीजेपी नेताओं के उपवास के दौरान खाना खाते हुए सामने आए वीडियो पर भी अशोक अरोड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. अशोक अरोड़ा ने कहा कि जब बीजेपी नेता भरपेट भोजन कर रहे हैं तो उपवास कहां रह जाता है.

ashok arora reaction bjp hunger strike
उपवास से पहले भरपेट खाना खा रहे हैं, ये कहां का उपवास है- अशोक अरोड़ा

By

Published : Dec 19, 2020, 5:39 PM IST

कुरुक्षेत्र: कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के बीच बीजेपी को एसवाईएल याद आई है. वहीं बीजेपी नेताओं के उपवास के दौरान खाना खाते हुए सामने आए वीडियो पर भी अशोक अरोड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पहले भर पेट खाना तो कहां का उपवास.

बीजेपी नेताओं द्वारा एसवाईएल के मुद्दे को लेकर एक दिन का उपवास रखा गया. इसी बीच कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी और अन्य बीजेपी नेताओं का उपवास के दौरान खाना खाते हुए वीडियो सामने आया. जिसको लेकर कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा का बयान सामने आया है.

उपवास से पहले भरपेट खाना खा रहे हैं, ये कहां का उपवास है- अशोक अरोड़ा

अशोक अरोड़ा ने कहा कि जब 11 बजे से पहले बीजेपी नेता भरपेट भोजन कर रहे हैं तो उपवास कहां रह जाता है. वहीं बीजेपी नेताओं के उपवास को लेकर अशोक अरोड़ा ने कहा कि बीजेपी जो आज एसवाईएल को लेकर उपवास कर रही है. उसको किसानों ने नकार दिया है.

ये भी पढ़ेंः पहले जमकर खाया फिर उपवास पर बैठे बीजेपी नेता, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि जब केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है तो एसवाईएल का मुद्दा ज्यादा इंपोर्टेंट नहीं है. इस समय तो देशभर के किसान सिंघु बॉर्डर डटे हुए हैं कृषि. ऐसे में कानून कानूनों को रद्द करना सबसे बड़ा मुद्दा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details