कुरुक्षेत्र:भारतीय किसान यूनियन ने इस्माइलाबाद थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आपको बता दे कि 17 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन द्वारा हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन जय सिंह पाल का इस्माइलाबाद में घेराव किया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वारयल भी हुआ था. जिसके आधार पर इस्माईलाबाद पुलिस ने 5 किसानों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने आज थाने का घेराव किया है.
ये भी पढ़ें:करनाल में किसानों को नहीं मिला गेटपास, अनाज मंडी के बाहर लगी दो किलोमीटर लंबी लाइन
भाकियू कार्यकर्ता जसवीर मामू माजरा ने कहा कि वाइस चेयरमैन जय सिंह पाल का 17 अप्रैल को इस्माइलाबाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किए जाने के चलते इस्माइलाबाद पुलिस ने 5 किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करके 3 किसानों को हिरासत में लेकर 2 किसानों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश अनुसार 2 किसानों को जेल भेज दिया था. जिसमे से तीसरे व्यक्ति का अभी तक कुछ नही पता चला है कि वह कहां पर है.