कुरुक्षेत्र: विधायक अरुण नारंग की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका है.
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
कुरुक्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के सीएम का फूंका पुतला ये भी पढ़ें:कैथल: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया पंजाब में विधायकों से बदसलूकी के खिलाफ रोष प्रदर्शन
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पंजाब में भाजपा के विधायक की पिटाई की गई और उनके कपड़े फाड़ दिए गए. इसी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं.
क्या है पूरा मामला:
बता दें कि पंजाब के मलोट शहर में अबोहर के बीजेपी विधायक अरुण नारंग के साथ कुछ किसानों ने मारपीट कर दी थी. उनके कपड़े फाड़ दिए और गाड़ी पर कालिख पोत दी थी. पुलिस भी भीड़ के सामने कुछ कर नहीं पाई. जैसे-तैसे विधायक और उनके साथी नेताओं ने अपनी जान बचाई. इस मामले में पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ IPC 307 के तहत यानी जान से मारने की कोशिश के आरोप में केस दर्ज किया है. विधायक के साथ हुई बदसलूकी की घटना के विरोध में हरियाणा बीजेपी के कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:विधायक की पिटाई मामला: अब किसानों ने किया BJP के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान