करनाल: हरियाणा के करनाल में खुदकुशी का मामला सामने आया है. आरके पुरम में सोमवार देर रात एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:Man Electrocuted in Karnal: करनाल में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, घर के गेट में उतरी थी बिजली
जानकारी के अनुसार, 2012 में ब्रांस गांव की रहने वाली अनु (उम्र 25 वर्ष) की शादी आरके पुरम के रहने वाले अजय के साथ हुई थी. अनु को तीन बच्चे (दो लड़की और एक सबसे छोटा लड़का) हैं. अनु प्राइवेट बैंक में नौकरी कर तीनों बच्चों का पालन पोषण कर रही थी. अनु के पिता का आरोप है कि, ससुराल वाले शुरू से उसे परेशान कर रहे थे.
रोजाना मैं अपनी बेटी से बात करता था. सोमवार को भी अनु से मेरी बात हुई थी. इस दौरान अनु ने बताया था कि, अजय अपने छोटे भाई मोंटी को विदेश भेजना चाहता है. इसके लिए अनु का पति अजय उससे 11 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था. लेकिन, मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि ससुराल वालों की डिमांड पूरी कर पाता. जिसके चलते ससुराल वालों ने अनु के साथ मारपीट की और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. - मृतक अनु के पिता
ये भी पढ़ें:Karnal News: करनाल में खेत में मिला व्यक्ति का शव, शरीर पर पंजे का निशान, जंगली जानवर के हमले में मौत की आशंका
ससुराल पक्ष के द्वारा मायके के लोगों को आज सुबह 4 बजे घटना की सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अनु का पति अजय कोई भी काम नहीं करता था. वह घर पर ही रहता था. अनु की मौत के बाद तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों सौंप दिया है. पुलिस के द्वारा मायके पक्ष को भी मौके पर बुला लिया गया है. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर अनु को प्रताड़ित कर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी जांच की जाएगा. - सुलेंद्र कुमार, करनाल सेक्टर-32, 33 थाना प्रभारी