करनाल:अलीपुर खालसा गांव में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगा है. व्यक्ति घर के बाहर बैठे बच्चे को अपने साथ पैदल लेकर जा रहा था. बच्चे चोर को ग्रामीणों ने मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की, जिससे आरोपी को गंभीर चोटें आई हैं.
हलवाई की सतर्कता से बच्चा चोर पकड़ा गया
दरअसल शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रवासी मजदूर का सात वर्षीय पुत्र शिव कुमार अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति आया और बच्चे का हाथ पकड़कर खोदपुरा गांव की तरफ जाने लगा. जब वह बच्चे को लेकर एक हलवाई की दुकान के पास से निकला. तब दुकानदार को व्यक्ति पर शक हुआ. उसने व्यक्ति को मौके पर पकड़ा और परिजनों को सूचना दी.
पकड़े गए बच्चा चोर की ग्रामीणों ने की पिटाई, क्लिक कर देखें वीडियो चोर ने बच्चे को अपना बताया
जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. कोई अनजान व्यक्ति उनके बच्चे को लेकर जा रहा था. जब आरोपी से पूछा गया कि वह बच्चे को क्यों ले जा रहा है तो उसने बताया कि वह उसका बच्चा है और अपने साथ लेकर जा रहा है. आरोपी की बात सुनकर परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की.
घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गंभीर अवस्था में घरौंडा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.