हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों बदमाश

करनाल में पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

two-miscreant-arrested-with-illegal-weapon-in-karnal
two-miscreant-arrested-with-illegal-weapon-in-karnal

By

Published : Jan 9, 2021, 4:25 PM IST

करनाल: जिले में अवैध हथियार के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला असंध हलके के रत्तक गांव का है, जहां 2 युवकों को अवैध हथियार के साथ पुलिस की सीआईए 2 की टीम ने गिरफ्तार किया है. अमनदीप व मलकीत दोनों युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

दोनों युवकों को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेक पूछताछ करेंगी. सीआईए टू इंचार्ज सुरेंद्र ने बताया कि करनाल के असंध हल्के में गत दिनों अपराध की वारदातों में इजाफा हुआ है जिसके चलते करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने असंध हल्के का दौरा कर वहां अलग से सीआईए थाना बनाया था और तमाम पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए थे कि बढ़ रहे अपराध को अंकुश लगाया जाए.

उन्होंने ये भी आदेश दिए थे कि सभी पूरी मुश्तैदी से अपनी ड्यूटी का पालन करें. उसी के चलते पिछले दिनों से लगातार पुलिस द्वारा अपराध से जुड़े बदमाशों को काबू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दो युवक अमन गिल व मलकीत को अवैध असला सहित गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हरियाणा में मारी जायेंगी डेढ़ लाख से ज्यादा मुर्गियां, टास्क फोर्स का गठन

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अमन गिल पहले से 307 मामले में जमानत पर बाहर आया है. ये दोनों युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details