करनाल: जिला पुलिस करनाल के थाना निसिंग की टीम द्वारा दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों की फेसबुक आईडी हैक करके व उनके परिचित बनकर धोखे से अपने खातों में रुपये डलवाने की वारदातों को अंजाम (karnal online fraud) देते थे. ऐसी ही एक वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता सुखदीप सिंह पुत्र गुरबाज सिंह वासी गांव डाचर जिला करनाल ने थाना निसिंग में एक शिकायत दी.
उसने बताया कि दिनांक 1 फरवरी को उसके मोबाइल नम्बर पर मैसेन्जर से उनके परिचित देव विर्क नाम की आईडी द्वारा कहा गया कि मैं देव विर्क बोल रहा हूं. मेरा एक दोस्त भारत आया हुआ है. उसकी पत्नी अस्पताल में दाखिल है, जिसके लिये उसे रुपयों की सख्त जरूरत है. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने देव विर्क नाम के व्यक्ति द्वारा बताये गये एक बैंक खाते में 8 लाख रुपये, दूसरे में 2 लाख रुपये व गूगल पे से 1 लाख रुपये जमा करवा दिये थे. इस तरह शिकायतकर्ता ने कुल 11 लाख रुपये जमा कराए थे.
इसके बाद देव विर्क जो शिकायतकर्ता का जानकार था और अमेरिका में रहता था, उसका फोन आया. जिससे शिकायतकर्ता ने पूछा कि आपको रुपये मिल गए क्या. इस पर देव ने कहा कि कौन से पैसे, आपके साथ तो किसी ने धोखाधड़ी की है. इस तरह शिकायतकर्ता के साथ हुई धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह देव विर्क नाम के व्यक्ति को अच्छी तरह से जानता भी था. इसके कारण वह उस व्यक्ति की बातों में आ गया. इस संबंध में दिनांक 5 फरवरी को थाना निसिंग में धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया.