करनाल: शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. इस कड़ी में गेहूं के सीजन की भीड़भाड़ के बीच बदमाशों ने अनाज मंडी को अपना निशाना बनाया है. बाइक पर आए दो बदमाश दिनदहाड़े अनाज मंडी में एक आढ़ती का गल्ला लेकर फरार हो गए. इस दौरान दुकान मालिक गेहूं की तौल में व्यस्त था. लेकिन गनमीत रही कि पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
करनाल अनाज मंडी में दिनदहाड़े लूट, बदमाशों ने लाखों पर किया हाथ साफ
करनाल अनाज मंडी में दिनदहाड़े बदमाश लाखों की नगदी पर हाथ साफ करके फरार हो गए. गनीमत रही कि घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
बाइक पर आए बदमाश ले उड़े लाखों की नकदी
पीड़ित आढ़ती का कहना है कि उसके गल्ले में एक लाख से अधिक की नकदी रखी थी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से मंडी के व्यापारियों में हड़कंप मचा गया. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी रामदत पुलिस टीम के साथ मंडी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.