करनाल:सीएम मनोहर लाल आज जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करनाल के इंद्री से करेंगे. आज सीएम अपनी यात्रा के दौरान 3 जिले करनाल, जींद और पानीपत के दौरे पर रहेंगे.
इंद्री से यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यात्रा करनाल के इंद्री से शुरू होकर घरोंडा जाएगी. फिर वहां से यात्रा असंध, जींद के सफीदों होते हुए पानीपत के इसराना पहुंचेगी. शाम करीब 6 बजे सीएम पानीपत पहुंचेंगे जहां वो जनसभा करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान सीएम के साथ मंत्रियों के अलावा सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे.
कई परियोजनाओं का सीएम करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
इस लंबी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कई जगहों पर जहां लोगों को संबोधित करेंगे, वहीं कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: भिवानीः मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रशासन सख्त, गांव चांग में हुई फॉगिंग
क्या है सीएम की आज की यात्रा का रूट ?
- सुबह 10.30 बजे सीएम इंद्री से जन आशीर्वाद के दूसरे चरण की शुरूआत करेंगे
- यात्रा महाराजा अग्रसेन चौक पहुंचेगी जहां सीएम 61 फुट ऊंचे राष्ट्रीय झंडे का उद्घाटन करेंगे
- सीएम करनाल को करीब 109 करोड़ रुपये की लागत की 15 परियोजनाओं की सौगात देंगे
- 15 परियोजनाओं में से 8 परियोजनाओं का उद्घाटन और 7 का शिलान्यास करेंगे सीएम
- करनाल के बाद जन आशीर्वाद यात्रा लगभग 3 बजे सफीदो पहुंचेगी
- सफीदो में 22 जिलो पर ठहराव कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
- सफीदो के बाद जन आशीर्वाद यात्रा पानीपत के इसराना विधानसभा पहुंचेगी
- सीएम इसराना के दरियापुर गांव में लोगों को संबोधित करेंगे
- सीएम शाम 7.30 बजे सब्जी मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे