करनाल: विधानसभा क्षेत्र के 468 नए बीपीएल कार्ड धारकों को सांसद संजय भाटिया ने राशन कार्ड बांटे. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे पात्र परिवार जो बीपीएल लाभार्थियों की सूची में शामिल होने से वंचित रह गए थे. उन्हें करनाल लोकसभा से सांसद संजीव भाटिया ने आज करनाल लघु सचिवालय में बीपीएल कार्ड वितरित किए हैं. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने किसी कारण से अब तक बीपीएल के फार्म नहीं भरे हैं. अब हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार लोग सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
करनाल: 468 नए बीपीएल कार्ड धारकों को सांसद संजय भाटिया ने राशन कार्ड बांटे
विधानसभा क्षेत्र के 468 नए बीपीएल कार्ड धारकों को राशन कार्ड बांटे गए. बीपीएल के लिए सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
बीपीएल कार्ड
468 बीपीएल कार्ड बांटे गए
ये प्रतिक्रिया अब नियमित रूप से जारी रहेगी. अब ऐसे पात्र व्यक्तियों को बीपीएल सर्वे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने अंत्योदय की सरल भाषा में व्याख्या करते हुए बताया कि पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति की जरूरत पूरी कर सके. उसका लाभ देना अंत्योदय है और वर्तमान में सरकार इसी सोच को लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि करनाल जिले में अब तक 4109 नए बीपीएल कार्ड बन चुके हैं. जिसमें से आज 468 नए बीपीएल कार्ड बांटे गए हैं.