करनाल: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. करनाल के असंध क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां, हरियाणा से हरिद्वार पिकअप गाड़ी में सवार होकर कांवड़ लेने के लिए जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ घायल लोगों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें:यमुना का पानी छोड़े जाने पर करनाल में बनी बाढ़ की स्थिति, प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने नाव में सवार होकर पहुंचे DC व SP
मृतक युवक की पहचान मोनू (उम्र- करीब 25 वर्ष) के रूप में हुई है. मोनू महम के बलमवा गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार 6 साल पहले ही उसके पिता की बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी. वह पीछे अपने परिवार में अपनी बुजुर्ग मां और 21 वर्ष छोटे भाई को छोड़ गया है. मोनू ही अपने परिवार में एक कमाने वाला था, जिसकी हादसे में मौत हो गई है.
करनाल में रोड एक्सीडेंट में एक कांवड़िए की मौत जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सोमवार देर रात करीब 12:00 बजे करनाल के असंध एरिया में रहाड़ा गांव के पास हुई है. सभी कांवड़िए पिकअप गाड़ी में सवार होकर डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. करनाल के असंध क्षेत्र में पिकअप का एक्सीडेंट हो गया. गाड़ी में सवार बलमवा महम निवासी दीपक ने बताया कि वह कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे और रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उसके चचेरे भाई मोनू की मौत हो गई.
करनाल के असंध क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर. ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Karnal: करनाल के दर्जनों गांवों का रास्ता बंद, गांवों में घुसा यमुना नदी का पानी
दीपक ने बताया कि, गाड़ी में महम के बलमवा गांव से उसका भाई मोनू और अन्य युवक साहिल, सचिन, कृष्ण, दीपक, संदीप, मनीष, मनीष, सोनू, रिटोली निवासी आकाश, चरखी दादरी से सोनू, बरवाला से राजेश विजय और राहुल पिकअप गाड़ी में सवार होकर डाक कांवड़ लेने जा रहे थे. हादसे में मोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन, कृष्ण, साहिल, संदीप, दीपक और मनीष को स्थानीय हॉस्पिटल में उपचार के बाद पीजीआई रोहतक में रेफर कर दिया गया है.
पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी और ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है. 8 युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको पीजीआई चंडीगढ़ में रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. घायलों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - बलजीत सिंह, असंध थाना प्रभारी