हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में चोरों के हौसले बुलंद, घर से लाखों रुपए के जेवरात लेकर हुए फरार

करनाल में लॉकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद हैं. परिवार के लोगों की मौजूदगी में ही घर से लाखों रुपए के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

offender-steal-jewelery-from-a-home-in-karnal
करनाल में चोरों के हौसले बुलंद, घर से लाखों रुपए के जेवरात लेकर हुए फरार

By

Published : May 20, 2021, 9:37 AM IST

करनाल:जिले में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें कि करनाल के फूसगढ़ रोड स्थित एक मकान में चोर बीती रात लाखों रुपए के गहने चुरा कर रफूचक्कर हो गए. परिवार के 6 सदस्य घर पर ही अपने कमरे में सो रहे थे. चोरों ने बड़ी मुस्तैदी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर के एक कमरे में रखी अलमारी की तिजोरी से कीमती गहने चुरा कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर पुलिस के हाथ लगे दो ATM चोर, सीसीटीवी में एटीएम तोड़ते दिखे थे

बता दें कि परिवार के लोगों को इस वारदात की भनक सुबह लगी. पुलिस ने सूचना पाकर मौके का मुआयना किया और आगे की जांच शुरू कर दी है. घर की महिला अनीता ने बताया कि बीती रात चोरों ने घर की अलमारी के ताले को तोड़कर तिजोरी से सोने के दो मंगलसूत्र, 2 जोड़ी वाली, दो अंगूठी, एक टीका, एक ओम और चार-पांच जोड़ी पाजेब चुरा ली हैं.

ये भी पढ़ें:जब लॉकडाउन में बंद थी दुकानें तो चोर ने कई दुकानों का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम, देखिए CCTV फुटेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details