हरियाणा

haryana

By

Published : Jan 6, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 7:40 PM IST

ETV Bharat / state

करनाल: ब्रिटेन से लौटे शख्स के साथ जिला जेल में रह चुके कैदी में भी मिला स्ट्रेन

करनाल में एक शख्स में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. ब्रिटेन से लौटे इस मरीज को फिलहाल कोविड सेंटर जाट धर्मशाला में रखा गया है.

new corona strain found in a person in karnal
ब्रिटेन से लौटे शख्स के साथ जिला जेल में रह चुके कैदी में भी मिला स्ट्रेन वायरस

करनाल: हरियाणा में कोरोना का नया स्ट्रेन दस्तक दे चुका है. अब सीएम सिटी करनाल में ब्रिटेन से लौटे एक शख्स के साथ करनाल जेल मे रहे एक कैदी में भी कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मंच गया है. फिलहाल ब्रिटेन से आए मरीज को कोविड सेंटर जाट धर्मशाला में रखा गया है. वहीं कैदी पंजाब के संगरूर जिले की जेल में पहुंच चुका है. बता दें कि करनाल के अलावा कोरोना के नए स्ट्रेन वाले एक-एक मरीज गुरुग्राम और रेवाड़ी से भी सामने आ चुके हैं.

बता दें कि दिसंबर में अमेरिका और ब्रिटेन से आए करीब 106 लोगों को ट्रेस कर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का टेस्ट करवाया था. इनमें से 26 दिसंबर को ब्रिटेन से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जो कि करनाल शहर का रहने वाला है. शख्स का कोरोना सैंपल दोबारा दिल्ली भेजा गया, ताकि ये पता लगाया जा सके कि कोरोना का नया स्ट्रेन तो नहीं है.

करनाल में स्ट्रेन संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ योगेश शर्मा, देखिए वीडियो

ये भी पढ़िए:हरियाणा में मंगलवार को मिले 259 नए कोरोना संक्रमित केस, रिकवरी रेट पहुंचा 97.87 प्रतिशत

अब दिल्ली से इसकी रिपोर्ट में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. बता दें कि ये व्यक्ति अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ ब्रिटेन से आया था. वहीं 10 बाकी लोग भी कॉन्टेक्ट में आए थे, सभी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव मिला था.

क्लिक कर देखें वीडियो.

करनाल जेल में रहे कैदी में भी मिला स्ट्रेन

वहीं दूसरा शख्स जो कि करनाल जेल में एक हवालाती था उसमें भी नया स्ट्रेन पाया गया है, लेकिन इस कैदी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. कैदी को किसी आरोप में सोनीपत से गिरफ्तार करके करनाल जेल लाया गया था. जहां उसका टेस्ट हुआ वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद रैंडम सैंपलिंग के लिए उसका सैंपल दिल्ली भेजा गया. जहां पर उसे नए स्ट्रेन का कोरोना मिला. फिलहाल कैदी को पंजाब में शिफ्ट किया गया है, क्योंकि उसने वहां भी कोई क्राइम किया था.

क्लिक कर देखें वीडियो.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 97.87 फीसदी पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.

Last Updated : Jan 6, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details