करनाल: नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल (National Dairy Research Institute Karnal) ने इको फ्रेंडली दिवाली की पहल की है. एनडीआरआई ने गाय के गोबर से प्रदूषण रहित मूर्तियां व दीए बनाए हैं. ये दीए और मूर्तियां ना केवल आसानी से नष्ट हो जाएंगे, बल्कि इन्हें गमले या बगीचे में डालने से इनमें से अपने आप ही फलदार पौधे और सब्जियां अंकुरित होने लगेंगे. ये विचार जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान डॉक्टर आशुतोष का है.
जिनका मानना है कि गाय के गोबर को शुद्ध माना जाता है. उन्होंने कहा कि हम पूजा पाठ में अक्सर गाय के गोबर (ndri made diyas from cow dung) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब इसी गोबर से दीपक व मूर्तियां (ndri made idols from cow dung) बनाई जा रही हैं. जिसे जल में प्रवाह करने से जल दूषित नहीं होगा, बल्कि उसमें जो वनस्पतियां हैं, उन्हें खाद मिलेगा. इन मूर्तियों और दीपक में फलों और सब्जियों के बीज भी डाले गए हैं.
अगर इस्तेमाल के बाद इन्हें गमलों या बगीचे में डाला जाए, तो इनसे फलदार पौधे और सब्जियों के बीज अंकुरित होंगे. इससे पर्यावरण भी अच्छा होगा. साथ में खाने के लिए सब्जियां भी तैयार होगी. उन्होंने कहा कि पहले हम जितनी भी मूर्तियां और दीपक बनाते थे, सभी में रंग भरते थे, लेकिन अब हमने नया आइडिया लगाया. जिसके तहत गाय के गोबर से बने बिना रंग के दीये और मूर्तियां को बेचा जा रहा है.