हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'स्मार्ट सिटी' में नाले के गंदे पानी को छानकर पीते हैं लोग, शिकायत के बाद भी समाधान नहीं

सीएम सिटी करनाल में गंदा पानी पीने से लोगों में बीमारियां फैल रही है. अधिकारियों को शिकायत देने के बावजूद लोगों के घरों में पीने का साफ पानी तक नहीं आ रहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 18, 2019, 11:41 AM IST

करनालः चुनाव से पहले नेता बड़े-बड़े वादे तो जरूर करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर इन वादों का हाल करनाल में साफ-साफ बयां हो रहा है. जहां सदर बाजार स्थित बकरा मार्केट मोहल्ला वासियों को पीने का साफ पानी तक नसीब नहीं हो रहा. इसके अलावा लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम सफाई कर्मचारी कई-कई दिनों तक सफाई करने नहीं आते हैं जिस कारण से नालियों में गंदगी भर चुकी है और बदबू फैली हुई है.

पानी खरीदकर बुझा रहे हैं प्यास
लोगों ने बताया कि आज वो इस गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर हैं. उनके मुताबिक पीने के पानी की पाइप लाइन लीक होने के कारण कई दिनों से कॉलोनी में गंदा पानी आ रहा है. गली निवासियों ने कहा है कि कुछ लोग तो पानी का कैंपर खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उसी गंदे पानी को छानकर पी रहे हैं.

ईटीवी भारत के सामने लोगों ने रखी अपनी समस्याएं

शिकायत करने के बावजूद नहीं हुआ समाधान
गंदे पानी को लेकर उन्होंने कई बार वार्ड पार्षद को शिकायत भी की है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. कॉलोनी वासियों ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया है. आलम ये है कि लोगों में बीमारियां फैल रही हैं. उल्टी और दस्त की समस्या लोगों मे लगातार बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details