करनाल: निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर करनाल जिले की तमाम महिलाओं से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि न्याय हुआ है और महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये एक एतिहासिक कदम है. महिलाओं ने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाए और समानता व अवसर पर जोर दिया जाए.
निर्भया के दोषियों को फांसी के बाद युक्ति भावना ने इस पर खुशी जताई और कहा कि मैं इस दिन का अभिवादन करती हूं कि आखिरकार निर्भया को न्याय मिला चाहे देरी से मिला. निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा हर अपराधी के लिए एक संदेश है कि 1 दिन कानून उसको पकड़ लेगा.
निर्भया मामले के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद महिला मोनिका कपूर ने कहा कि आज एक उदाहरण पेश किया गया है, लेकिन ऐसा पहले भी किया जा सकता था. अब ऐसे लोगों को पता है कि उन्हें सजा दी जाएगी, बेशक तारीख आगे बढ़ सकती है, लेकिन सजा मिलेगी.