हरियाणा

haryana

करनाल: दो महीने बाद पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी

By

Published : Nov 2, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 9:19 PM IST

एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए करनाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल 5 सितंबर को नवल्टी रोड स्थित एक दुकान के बाहर महिला का शव मिला था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जनकपुरी इलाके से रिंकू नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.

karnal police solved blind murder case after two months
करनाल: दो महीने बाद पुलिस ने सुलझाई ब्लाईंड मर्डर केस की गुत्थी, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

करनाल: पांच सितंबर को नवल्टी रोड स्थित एक दुकान के बाहर महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की गई है.

बता दें कि 5 सितंबर को नवल्टी रोड स्थित एक दुकान के बाहर एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिला था. जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने मामले की गहनता जांच की तो इस ब्लाईंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझने लगी. तकरीबन दो महीने बीत जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

करनाल: दो महीने बाद पुलिस ने सुलझाई ब्लाईंड मर्डर केस की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार

करनाल पुलिस ने अब ये मामला डिटेक्टिव स्टाफ को सौंप दिया है. जो वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी और दुकानदारों से पूछताछ करेगी. बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रिंकू है और वो वो जनकपुरी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से रिमांड के दौरान कई खुलासे हो सकते है.

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी में नाबालिग लड़की को लेकर भागा युवक, लव जिहाद के लगे आरोप

Last Updated : Nov 2, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details