करनाल: सीएम सिटी करनाल में नागरिक अस्पताल की हालत बेहद खस्ता नजर आ रही है. अस्पताल परिसर में ही मेडिकल वेस्ट का ढेर लगा हुआ है. वहीं मालूम हुआ है कि नागरिक अस्पताल में पानी की सप्लाई भी बाधित है. उधर मरीज भी लंबी-लंबी लाइनों में लगकर दवाई लेते नजर आते हैं.
जब इन सारी अव्यवस्थाओं के बारे में नागरिक अस्पताल के पीएमओ पियूष कुमार से बात की गई तो उनका कहना था की अस्पताल में मेडिकल वेस्ट बाहर के लोग डाल जाते हैं. हमने सिक्योरिटी गार्ड लगाया हुआ है, जो देख भाल करता है.
करनाल का नागरिक अस्पताल हुआ 'बीमार', देखें ये रिपोर्ट पीएमओ ने बताया कि जो भी वेस्ट मेडिकल अस्पताल में पड़ा है उनके अस्पताल का नहीं हैं, लेकिन पीएमओ साहब शायद ये भूल गए की अस्पताल में जो भी समस्या है उसे ठीक करवाना उनकी और अस्पताल प्रबंधन की ही जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें-सोहना: जिला अधिकारी ने नागरिक अस्पताल का लिया जायजा, एसएमओ को लगाई फटकार
अस्पताल में जो मरीज लाइन में लगे हुए थे वो गर्मी के मारे हाथों से हवा करते नजर आए. हालात इनते बूरे हैं कि गर्भवती महिलाओं को भी कई-कई घंटों तक लाइन में लगना पड़ता है. अल्ट्रासॉउंड के लिए खड़ी महिलाओं ने बताया कि कई-कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी उनका नंबर नहीं आता.
बहरहाल सीएम सिटी करनाल में नागरिक अस्पताल के ये हालत चिंता का विषय है. अगर सीएम के विधानसभा क्षेत्र में ही ये हाल होगा तो बाकी क्षेत्रों में आप अंदाजा लगा सकते हैं. सरकार तो सरकार प्रशासन भी इन अव्यवस्थाओं पर चुप्पी साधे बैठा है, लेकिन सरकार और प्रशासन की तरफ से एक बयान रोज सुनने को मिल जाएगा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया गया है और कोरोना की लड़ाई में हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है.