हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

8 नवंबर को 32 हजार नगर निगम कर्मचारी करेंगे अनिल विज के आवास का घेराव

भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि पहले भी गृह मंत्री अनिल विज उनके साथ बैठकर कई मांगों पर सहमति जता चुके हैं, लेकिन आजतक कोई भी पत्र उनकी ओर से जारी नहीं किया गया.

municipal corporation employees will protest in front of anil vij residence on november eight
8 नवंबर को 32 हजार नगर निगम कर्मचारी करेंगे अनिल विज के आवास का घेराव

By

Published : Oct 8, 2020, 7:59 PM IST

करनाल:प्रदेश भर में नगर निगम के कर्मचारी छंटनी और ठेका प्रथा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. करनाल में नगर निगम के कर्मचारी 3 दिन से भूख हड़ताल पर हैं. अब कर्मचारियों ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर 8 नवंबर तक सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वो अंबाला में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल के आवास का घेराव करेंगे.

भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि पहले भी गृह मंत्री अनिल विज उनके साथ बैठकर कई मांगों पर सहमति जता चुके हैं, लेकिन आजतक कोई भी पत्र उनकी ओर से जारी नहीं किया गया. जिसके बाद कर्मचारी दोबारा से प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

8 नवंबर को 32 हजार नगर निगम कर्मचारी करेंगे अनिल विज के आवास का घेराव

हरियाणा नगर निगम कर्मचारी सचिव इंदरजीत चनालिया ने बताया कि पिछले लंबे समय से कर्मचारी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने बताया कि सरकार ने ठेका प्रथा पर जोर दिया है, जिसका कर्मचारी पिछले लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. ठेका प्रथा की वजह से कई कर्मचारी बेरोजगार भी हुए हैं.

ये भी पढ़िए:रोहतक में शिक्षा विभाग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूल

इंदरजीत ने आगे कहा कि 8 नवंबर को गृहमंत्री अनिल विज का अंबाला में घेराव किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के 32,000 कर्मचारी हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि वो उन्हें कमजोर ना समझे. आने-वाले समय में अगर उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो ये आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details