करनाल: मुख्यमंत्री के आगमन पर गेस्ट टीचरों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क पर जमकर बवाल काटा. गेस्ट टीचरों ने सेक्टर-12 में जिला सचिवालय के पास नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद जाम खुलवाया. गेस्ट टीचर ने रात को इसी सड़क पर पड़ाव जमा लिया है. नाराज गेस्ट टीचर ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मुख्यमंत्री के दौरे पर गेस्ट टीचर्स का हंगामा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने गृह हलके करनाल के दौरे पर हैं. गेस्ट टीचर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का घेराव करना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने मुख्यमंत्री के रास्ते को बदल दिया. उसके बाद से ही गेस्ट टीचर्स ने अपने प्रदर्शन को तेज करते हुए जिला सचिवालय के पास नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. सड़क पर पूरी तरह से जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों के जाम से निकाला.
धरने पर बैठ हरियाणा के गेस्ट टीचर, देखें वीडियो मुख्य मांगों को लेकर गेस्ट टीचर्स के प्रधान पारस ने बताया कि सरकार आचार संहिता के लगने के चलते हमें लॉलीपॉप देना चाहती हैं, पर हम लाली पॉप लेना नहीं चाहते. कच्चे से पक्का करने की मांग को लेकर हर बार सरकार ने हमें बहकाया है.
ये भी पढ़ें:-देखें वीडियो: टीचर के ट्रांसफर पर दहाड़े मारकर रोने लगे छात्र-छात्राएं
प्रदेश में गेस्ट टीचर की संख्या
बता दें कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में इस समय 13 हजार 784 गेस्ट शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें पीजीटी के 1925 हैं, जिन्हें 36 हजार रुपये मासिक वेतन मिल रहा है. इसी तरह से टीजीटी की संख्या 4254 हैं. सी एंड वी के 1582 शिक्षक हैं. टीजीटी और सी एंड वी को 30 हजार रुपए मासिक वेतन मिलता है. वहीं राज्य में 6023 जेबीटी शिक्षक कार्यरत हैं, जो 26 हजार रुपए मासिक वेतन लेते हैं.