करनाल:गगसीना गांव ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस की सीआईए वन की टीम ने चार मुख्य आरोपियों को शुक्रवार के दिन काबू कर लिया. पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपियों को असंध कोर्ट में पेशल किया और और रिमांड पर लिया.
ये है पूरा मामला
बीती 16 दिसंबर को करनाल के गगसीना गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें कृष्ण पाना के पक्ष के तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई और करीब दर्जनभर लोग इसमें घायल हो गए. जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया.
ग्रामीणों ने शवों को उठाने से मना कर दिया. जब तक पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करती तब तक ग्रामीण इस मामले को लेकर अड़े रहे. मौके पर करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के पहुंचने और उनसे मिले आश्वासन के बाद गांव वासियों ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया.
चार आरोपी काबू, कोर्ट में किया गया पेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही थाना मुनक प्रभारी कुलदीप को इस मामले में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया और जांच सीआईए वन करनाल को सौंपी गई. जिसके बाद सीआईए वन की टीम ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी और करनाल पुराना बस अड्डा से मुख्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनको करनाल के असंध कोर्ट में पेश किया गया.