करनाल: संयुक्त मोर्चा के आवाह्नन के बाद एक साल से चला आ रहा किसान आंदोलन समाप्त हो (Farmer Protest Postponed) गया. किसान आज धरना स्थल से अपने घर पहुंच रहे हैं. भारी संख्या में हरियाणा और पंजाब से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए थे. दिल्ली से विजय जुलूस निकालते हुए किसान करनाल (farmers warm Welcome in Karnal)पहुंचे. उनके घर वापसी के चलते जब वह करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा से गुजरे तो गांव वालों ने उनके ऊपर फूलों की बरसात की.
ईटीवी भारत ने जब दिल्ली के बॉर्डर से वापिस आ रहे किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि किसानों की इस जीत से उन्हें काफी खुशी हुई है. अब घर वापसी हो रही है तो बड़ा अच्छा लग रहा है. किसानों ने एक बड़ी लड़ाई जीती है. एक लंबे समय से आंदोलन को जारी रखते हुए किसानों ने यह लड़ाई जीती है. आज सभी किसानों के लिए खुशी की बात है कि सभी किसान दिल्ली के बॉर्डर से अपने घर जा रहे हैं.
किसानों के ऊपर फूलों की बरसात कर रहे किसानों ने कहा कि हमारे लिए काफी खुशी की बात है कि हमारे किसान भाई एक बड़ी जीत हासिल करके आए हैं. क्योंकि यह सिर्फ हमारे लिए नहीं हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़ाई लड़ी गई थी. इसको हमने बड़े धैर्य के साथ जीता है क्योंकि जो तीन कृषि कानून बनाए गए थे वह हमारी आने वाली पीढ़ियों को कृषि में बिल्कुल शून्य कर देते. इसलिए आज घर वापसी हो रही है.