हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Karnal Dowry Case: दहेज में फॉर्च्यूनर मागंने के मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान

Karnal Dowry Case: हरियाणा के जिले करनाल में एक साइंटिस्ट दूल्हे पर दहेज में फॉर्च्यूनर कार (Demand of Fortuner car in dowry in karnal) और 20 लाख रुपये नकद मांगने का मामला तूल पकड़ चुका है. अब इस मामले में हरियाणा महिला आयोग ने खुद संज्ञान लिया है.

demand-fortuner-car-in-dowry-in-karnal
दहेज में फॉर्च्यूनर मागंने के मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Dec 8, 2021, 8:45 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 3:01 PM IST

करनाल:हरियाणा के करनाल जिले में दहेज में 20 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी को लिए शादी टूटने का मामला (marriage cancel for Fortuner car) महिला आयोग तक पहुंच चुका है. हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन प्रीति भारद्वाज दलाल ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया है. मंगलवार देर शाम प्रीति भारद्वाज करनाल पहुंची और दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बयान सुने.

दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज (Haryana women's commission) ने मीडिया को बताया कि, मैंने दोनों पक्षों से मुलाकात की है और दोनों की बात सुनी है. कहीं ना कहीं अपने ईगो की वजह से यह शादी टूटी है. मैंने लड़के और लड़की से तो बात की ही है. साथ में उनके परिवार वालों से भी बात की है, जिसमें कहीं ना कहीं यह बात निकल के सामने आ रही है कि अपनी ईगो के कारण ही यह सब मामला बिगड़ा है, लेकिन जो भी हुआ वह गलत हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. मैंने पुलिस को विशेष रूप से कहा है कि इस मामले में जो धाराएं लगनी चाहिए थी उन धाराओं को जोड़ कर जल्द से जल्द जांच करके कार्रवाई की जाए.

महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि समाज को समझना चाहिए कि जो अपनी बेटी दूसरे को दे देता है तो वह अपना सब कुछ ही दूसरे को दे देता है. दूल्हा साइंटिस्ट की नौकरी (Scientist groom marriage in karnal) लगा हुआ है. लड़की भी नौकरी कर रही है तो दोनों दो-तीन साल में खुद ही अपनी गाड़ी ले सकते थे, लेकिन कहीं ना कहीं लालच की वजह से इन दोनों की शादी टूट गई. प्रीति भारद्वाज ने कहा मैंने खुद ही करनाल पुलिस अधीक्षक को इस मामले में जल्द से जल्द जांच करके कार्रवाई करने की मांग की है.

ये पढ़ें-हरियाणा: फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं मिली तो साइंटिस्ट दूल्हे ने रोक दी शादी, दुल्हन भी है पीएचडी

आपको बता दें बीती रात उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के लड़की वाले और हरियाणा के जींद जिले के लड़के वाले एक मैरिज पैलेस में शादी कर रहे थे. लड़का कृषि विभाग में साइंटिस्ट है तो वहीं लड़की भी पीएचडी पास है और सरकारी विभाग में कॉन्ट्रेक्ट पर नौकरी कर रही है. दोनों की शादी के रस्मे बड़ी धूम-धाम से हो रही थी, लेकिन लड़की वालों का आरोप है कि फेरों की रस्म होने से पहले ही लड़के के परिवार वाले उनसे 20 लाख और फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिमांड की और फेरे लेने से मना कर दिया. शादी टूटने के बाद पुलिस की ओर दुल्हन के परिवार वालों की शिकायत पर दूल्हा, दूल्हा के पिता और उनके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

ये पढ़ें-फरीदाबाद दहेज में फॉर्च्यूनर कार न मिलने पर लड़के वालों ने तोड़ी शादी, केस दर्ज

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Dec 8, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details