करनाल:हरियाणा के करनाल जिले में दहेज में 20 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी को लिए शादी टूटने का मामला (marriage cancel for Fortuner car) महिला आयोग तक पहुंच चुका है. हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन प्रीति भारद्वाज दलाल ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया है. मंगलवार देर शाम प्रीति भारद्वाज करनाल पहुंची और दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बयान सुने.
दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज (Haryana women's commission) ने मीडिया को बताया कि, मैंने दोनों पक्षों से मुलाकात की है और दोनों की बात सुनी है. कहीं ना कहीं अपने ईगो की वजह से यह शादी टूटी है. मैंने लड़के और लड़की से तो बात की ही है. साथ में उनके परिवार वालों से भी बात की है, जिसमें कहीं ना कहीं यह बात निकल के सामने आ रही है कि अपनी ईगो के कारण ही यह सब मामला बिगड़ा है, लेकिन जो भी हुआ वह गलत हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. मैंने पुलिस को विशेष रूप से कहा है कि इस मामले में जो धाराएं लगनी चाहिए थी उन धाराओं को जोड़ कर जल्द से जल्द जांच करके कार्रवाई की जाए.
महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि समाज को समझना चाहिए कि जो अपनी बेटी दूसरे को दे देता है तो वह अपना सब कुछ ही दूसरे को दे देता है. दूल्हा साइंटिस्ट की नौकरी (Scientist groom marriage in karnal) लगा हुआ है. लड़की भी नौकरी कर रही है तो दोनों दो-तीन साल में खुद ही अपनी गाड़ी ले सकते थे, लेकिन कहीं ना कहीं लालच की वजह से इन दोनों की शादी टूट गई. प्रीति भारद्वाज ने कहा मैंने खुद ही करनाल पुलिस अधीक्षक को इस मामले में जल्द से जल्द जांच करके कार्रवाई करने की मांग की है.